सागरपुर इलाके में बृहस्पतिवार शाम बदमाशों ने घर के बाहर बैठे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजनों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। देर रात तक उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके थे। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी निवासी राजेंद्र अपने बेटे रवि के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दोनों पर गोलियां चला दीं। राजेंद्र को पेट में जबकि उसके पुत्र रवि को गर्दन में गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे और दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन पिता पुत्र बयान देने की स्थिति में नहीं थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने रंजिश की वजह से गोली मारे जाने की आशंका जताई है, लेकिन सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।